• Fri. Oct 18th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

अहिल्या की नगरी से रामजन्मभूमि तक दौड़ेगा कार्तिक

इंदौर। देशभर के आस्थावानों की आस्था अब हिलोरे लेने लगी है। लोग उत्साह में हैं और एक बार फिर देशभर में दीपावली मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। जी हां, कम से कम अयोध्या में तो यह अवसर दीपावली जैसा ही नजर आएगा। दरअसल अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। लोगों को अब इसके लोकार्पण का इंतजार है। 22 जनवरी को इसका लोकार्पण किया जाना है।

संभावना जताई जा रही है कि इस समारोह में पीएंम मोदी, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि मध्यप्रदेश से एक धावक कार्तिक जोशी दौड़ लगाते हुए अयोध्या जाऐंगे।

इस दौरान कार्तिक करीब 1008 किलोमीटर का सफर दौड़कर तय करेंगे। अपनी दौड़ पूरी करने में कार्तिक को लगभग 14 दिनों का समय लगेगा। इस दौड़ के पीछे उनका उद्देश्य है कि धर्म के माध्यम से लोग फिटनेस को लेकर जागरूक हों। उल्लेखनीय है कि देशभर के करोड़ों लोग भव्य राम मंदिर के लोकार्पण की बाट जोह रहे हैं।

राम मंदिर बनने से लोग उत्साहित हैं कि उन्हें भ्रमण करने के लिए एक और पर्यटक स्थल मिल जाएगा। पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के पहले विमानतल का लोकार्पण भी करेंगे।

प्राॉपर्टी डीलर के मकान में लगी आग, बेटा फंसा अंदर

उज्जैन बनेगा दुनिया का नया Greenwich !

नए साल से नया नियम, अब MPमें होगी CYBER TAHASIL


Warning: Undefined variable $post in /home/u970298918/domains/shrimahakalloktv.com/public_html/wp-content/themes/newses/inc/ansar/hooks/hook-single-page.php on line 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *