• Thu. Dec 5th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

खान डायवर्सन की लाइन हुई क्षतिग्रस्त

POSTED BY PRADUMAN SHARMA

उज्जैन। भूखी माता क्षेत्र में खान डायवर्सन लाइन फूटने से काफी नुकसान हुआ है। लाइन में लीकेज होने के कारण गंभीर डैम से आने वाली लाइन डैमेज हुई है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जल सप्लाई नहीं होगी। उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह, नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक, महापौर मुकेश टटवाल, पीएचई के प्रभारी प्रकाश शर्मा, जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता कमल कुवाल और पीएचई सहित खान डायवर्सन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

https://shrimahakalloktv.com/?p=7284

20 फीट गहरा एवं 25 फीट चौड़ा गड्ढा

साथ ही कलेक्टर ने जल्द लाइन दूरस्तीकरण के निर्देश अधिकारीयो को दिए है। दरअसल भूखी माता क्षेत्र में खान डायवर्सन की लाइन क्षतिग्रस्त होने से खेत में 20 फीट गहरा एवं 25 फीट चौड़ा गड्ढा निर्मित हो गया है जिसके कारण गंभीर डेम से गऊघाट प्लांट तक पहुंचने वाली 800 एमएम व्यास वाली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *