POSTED BY PRADUMAN SHARMA
उज्जैन। बदलते मौसम से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। शाम होते ही मच्छरों का आतंक फैल जाता है। इन दिनों खेतों में खड़ी धनिए, राई, सरसों आदि फसलों में पनपने वाले बारीक मच्छरों से राहगीरों के अलावा दोपहिया वाहन सवार खासे परेशान हो रहे है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=7276
इन मच्छरों ने लोगों के लिए भारी परेशानी खड़ी
वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। धूप खिलने के साथ ही मच्छरों की भरमार हो गई। डॉ पूनम ने बताया कि मौसम के मिजाज से ठंडक कम होते ही शहर की और अपना रूख कर लिया है। और खेतों से सफर कर बस्तियों और चौराहों तक पहुंचे इन मच्छरों ने लोगों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी है।