• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

उत्तर प्रदेश मे एक और ट्रेन मे लगी आग

इटावा। 15 नवंबर की देर रात करीब ढाई बजे उत्तर प्रदेश के इटावा में वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने की घटना हुई है। ट्रेन के एक कोच में आग लगी जिसमें 19 यात्री घायल हुए हैं। इनमें 11 की हालत गंभीर है। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। कोच में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ के बीच यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। ट्रेन दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही थी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन को रोकने के बाद रवाना किया गया।

वैशाली एक्सप्रेस ( 12554 ) के स्लीपर कोच S-6 के बाथरूम से शुरु हुई आग

आग वैशाली एक्सप्रेस ( 12554 ) के स्लीपर कोच S-6 में लगी। यह कोच पेंट्री कार के बगल में था। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी रेलवे फाटक के पास यात्रियों ने बाथरूम के पास से धुआं उठता देखा। कुछ ही देर में पूरी बोगी में धुआं भर गया। कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि क्या हुआ। कोच में अफरा-तफरी मच गई। यात्री नींद से जागे तो उनका दम घुटने लगा। भगदड़ के कारण लोग बेहोश होकर गिरने लगे।

लोगों ने TTE को सूचना दी

जब ट्रेन में आग लगी, उस समय इटावा स्टेशन नजदीक था। ट्रेन की स्पीड भी करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी। लोगों ने TTE को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म के पहले ही आउटर पर रोका गया। इस दौरान मची भगदड़ के कारण कई यात्री घायल हो गए। जबकि दम घुटने के कारण कई की हालत गंभीर है। ज्यादातर लोग दम घुटने और भगदड़ के कारण घायल हुए हैं।

बिहार जाने वाले यात्रियों से भरी थी ट्रेन

बिहार में रविवार को छठ पूजा के कारण ट्रेन में बहुत भीड़ थी। जैसे ही कोच में आग लगने का पता चला तो यात्री घबरा गए। कोच के एक गेट के पास आग ज्यादा थी तो यात्री दूसरे गेट की तरफ भागने लगे। आपाधापी में यात्री एक-दूसरे पर चढ़कर ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5549

11 यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत

सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि वैशाली एक्सप्रेस के पेंट्री कार के बगल वाले कोच में आग लगी थी। इसमें 19 यात्री घायल हैं। 11 यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें हायर सेंटर के लिए सैफई रेफर किया गया है। वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर राघवेंद्र ने बताया कि 8 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। कुछ लोगों को बर्निंग हैं। कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

12 घंटे के भीतर दूसरी घटना

रेलवे स्‍टेशन इटावा के क्षेत्र में 12 घंटे से भी कम समय में ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार शाम 6 बजे नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) के स्लीपर कोच S-1 में आग लगी थी। यह हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 6-7 किमी है। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। CO GRP ने बताया कि जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *