• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

बैठकें लेकर अधिकारियों ने दिए निर्देश

देहरादून। महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के देवभूमि दौरे के लेकर पुलिस विभाग की बैठक ली गई। इस दौरान निर्देश दिए गए कि निर्धारित समय से तीन घण्टे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें। विभिन्न स्थानों को भली-भांति जांच लिया जाए, कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए।

सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया

https://shrimahakalloktv.com/?p=5333

वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए। पहले से नामित व्यक्तियों को चेकिंग के पश्चात अंदर जाने की अनुमति दी जाए। सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सिविल ड्रेस में लगने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान कर लें। दूसरी ओर अधिकारियों ने निर्देश दिए कि मुख्य कार्यक्रम वाले स्थल के आसपास ऊँचे स्थानों, पानी की टंकियों की चैकिंग की जाए। साथ ही बीडीएस और डॉग स्कवाड भी जांच करे।

पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी

बैठक में एसपी अंशुमन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था महोदय व अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान महामहिम राष्ट्रपति, भारत महोदया के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *