• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

देहरादून। देहरादून में तीन नवम्बर की रात हुई डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो तमंचे, चार कारतूस और डकैती में उपयोग की गई कार बरामद की गयी।
मामले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि ग्राम कुरैशी मोहल्ला के रहने वाले इस्तकार पिता लियाकत ने कोतवाली में शिकायत की थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके मजदूरों को डराया और धमकाया गया।

आरोपियों को लेकर जानकारी हाथ लगी

https://shrimahakalloktv.com/?p=5337

साथ ही पीड़ित को रस्सी से बांधा गया। जिसके बाद आरोपी उसका ट्रैक्टर, ट्रॉली और अन्य सामान लूटकर ले गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिया है। पुलिस डकैतो की तलाश जुट गयी है। पुलिस टीम ने दर्रारेट में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। जिसमें आरोपियों को लेकर जानकारी हाथ लगी। जिसके बाद पुलिस कई स्थानों पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली, घटना में प्रयुक्त कार और दो तमंचो तथा चार कारतूसों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आशु पिता कवंर पाल निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोउ उ.प्र और , मोहित पिता महिपाल निवासी ग्राम सब्दरपुर थाना कुतुबसेर उत्तर प्रदेश के तौर पर बताया है।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया

वारदात में अन्य आरोपी भी शामिल थे जिनकी पहचान सुमित पिता करम सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना गंगोह, शिवम पुत्र जसवीर निवासी अलीपुरा थाना गंगोह, मोहित उर्फ मोनू पिता राकेश तोमर निवासी सब्दरपुर थाना कुतुबसेर के रूप में हुई है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपी आशु ने बताया गया कि वह पहले इस्तकार ठेकेदार का ट्रेक्टर चलाता था। एक दिन बाग में ट्रैक्टर चलाने के दौरान ट्रैक्टर कीचड में फंस गया, जिसे देखकर इस्तकार ठेकेदार ने उसके साथ अभद्रता की जिसके बाद आरोपियों ने ट्रेक्टर लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *