रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। पहले चरण के तहत बीस सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन बीस सीटों पर कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। सुबह करीब ग्यारह बजे तक छत्तीसगढ़ में बाईस दशमलव नौ सात फीसदी मतदान हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है।
नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5329
दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे। नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में बांदा मतदान केंद्र से करीब दो किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। सुकमा पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के दस मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है।