इंदौर। भय्यू जी महाराज के सूर्योदय आश्रम द्वारा सूर्योदय अन्न क्षेत्र योजना का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान गुरूवार को मेहनतकश श्रमिकों को निःशुल्क पोहे का वितरण किया गया।
अल सुबह अपने–अपने घरों से अपने परिवार के लालन-पालन हेतु मेहनत मजदूरी करने के लिए निकलने वाले दिहाड़ी मजदूरो की परेशानी देख किसी का भी मन द्रवित हो सकता है । परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई’ पंक्ति को यथार्थ करते हुए सूर्योदय आश्रम की कर्ताधर्ता डॉ. आयुषी देशमुख द्वारा मजदूरों की भूख प्यास मिटाने का यथाशक्ति संकल्प लेते हुए सूर्योदय अन्न क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया गया। इंदौर नंदानगर के मजदूर चौक पर दिहाड़ी मजदूरी की आस लगाए भूखे प्यासे गरीब मजदूरो को निशुल्क अल्पाहार उपलब्ध कराया गया। आयुषी देशमुख के मार्गदर्शन में जल्द ही योजना का विस्तार कर इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में अन्नसेवा भी प्रारंभ की जावेगी। ज्ञातव्य है कि श्री सूर्योदय आश्रम द्वारा अभी इंदौर , खामगांव, आकोला आदि आश्रमों में निशुल्क अन्नक्षेत्र सेवा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है ।