केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के बाद इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, सिंहस्थ से पहले उज्जैन- इंदौर के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चल सकती है।
POSTED BY PRADUMAN SHARMA
इंदौर। केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के बाद इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, सिंहस्थ से पहले उज्जैन- इंदौर के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चल सकती है। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की रेल सुविधाओं में विस्तार के सिलसिले में वे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात किए हैं।
https://shrimahakalloktv.com/?p=7100
वंदे मेट्रो ट्रेन चलने से
उन्होने इसके लिए अपनी सहमति भी दी है। वंदे मेट्रो ट्रेन चलने से दोनों शहरों के बीच का सफर आसान हो जाएगा। आगे सांसद ने कहा कि, 2028 में होने वाले सिंहस्थ के दौरान यातायात के दबाव को भी कम करने में इस ट्रेन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।