इंदौर। शहरभर में भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन का उल्लास छा गया है। इस बीच देश-विदेश में ख्यात शहर के प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में आराध्य भगवान गणेश को बांधी जानेवाली राखी बनकर तैयार हो गई है। 31 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त में बांधी जाने वाली में राखी में नक्काशी कर भारत की उपलब्धियों को दर्शाया गया है।
इसे पिछले 3 माह में 40 कलाकारों ने आकार दिया है। इस राखी को खजराना गणेश के अलावा 10 प्राचीन मंदिरों में भी अर्पित करने के लिए भेजा जा रहा है। खजराना गणेश के लिए राखी का निर्माण पिछले 20 वर्षों से राखी निर्माता पुंडरीक और शांतु पालरेचा ने किया है। उन्होंने बताया कि खजराना गणेश को बांधी जाने वाली राखी को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी स्थान प्राप्त हो चुका है। इस वर्ष खजराना गणेश को बांधी जाने वाली राखी की थीम भारत की उपलब्धियों को दर्शाई जाएगी। इसमें दुनिया के साथ ही भारत का मानचित्र, चंद्रयान-3, नया संसद भवन, वंदे भारत एवं ईस्ट, वेस्ट, साउथ और नार्थ में स्थित देशों को दर्शाया जाएगा। उज्जैन के महाकाल और चिन्तामण गणेश के अतिरिक्त पंचकुईया स्थित वीर अलीजा हनुमान मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर, मल्हारगंज स्थित छोटे गणपति मंदिर, सुभाष चौक स्थित मणिभद्रजी को भी यह राखी अर्पित की जाएगी।