• Fri. Nov 22nd, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

महाकाल में श्रद्धालुओं की संख्या दो करोड़ पार

ByShri Mahakal Lok TV

Aug 29, 2023

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने बीते कई वर्षों के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रावण माह शुरू होने से आज दिनांक तक दो करोड़ से अधिक आस्थावानों ने मंदिर में पहुंचकर राजाधिराज महाकाल के दर्शन लाभ प्राप्त किए है।
उज्जैन में श्रावण माह में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है। श्री महाकाल महालोक बनने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के प्रारंभ 4 जुलाई 2023 से 28 अगस्त 2023 तक 2 करोड़ 3 लाख से अधिक भक्तों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्रावण माह में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेडकाउंट डिवाइस के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि विगत एक माह में ही उज्जैन शहर में दो करोड़ तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सामान्य दर्शनार्थियों के लिए सुगम, सुलभ व शीघ्र दर्शन की व्यवस्था की गई है। लगभग 30 से 35 मिनट के बीच दर्शन हो रहे हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सरल, सुगम, सुलभ दर्शन हेतु प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थाओ से सभी श्रद्धालुओं आसानी से दर्शन हो रहे है। इस बार अधिक मास होने के कारण बाबा महाकाल की कुल 10 सवारियों में से 8वीं सवारी नगर भ्रमण पर निकली, अगली नवम सवारी 4 सितंबर व अंतिम सवारी 11 सितंबर को निकाली जाएगी । इस दौरान अधिक श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। उज्जैन निवासियों के लिए द्वार क्रमांक एक अवन्तिका द्वार पर आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। जिससे कम समय मे श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हो सकें। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शीघ्र दर्शन की व्यवस्था हैं । जिसमें भक्त रुपये 250 /- प्रति श्रद्धालु के मान से भेंट राशि प्रदाय कर रसीद प्राप्त कर श्री महाकालेश्वर भगवान के शीघ्र दर्शन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *