गाज़ा। इसराइल हमास में जारी युद्धविराम के बीच गाज़ा से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है दरअसल यहां एक बच्चा भीषण बमबारी के 37 दिन बाद मलबे के नीचे जिंदा मिला है। रिपोर्ट के अनुसार मलबे के नीचे जो मासूम जिंदा बच्चा मिला है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6377
उसका जन्म इसराइल हमास जंग शुरू होने के कुछ दिन पहले ही हुआ था। संघर्ष शुरू होने के साथ ही इजराइल ने गाजा पट्टी पर बमबारी शुरू कर दी जिसमें न जाने कितने घर तबाह हो गए चारों ओर लाशों के ढेड़ लग गए अधिकांश शहर खंडहर में तब्दील हो गए इन्हीं तबाह हुए घरों में एक घर इस मासूम का भी था।