बड़नगर। उज्जैन के बड़नगर में कचरा प्रबंधन में लगे कचरा वाहन के साथ चलने वाले सफाईकर्मियों के साथ अभद्रता का एक और मामला सामने आया है। दरअसल कचरा वाहन के साथ चल रहे सफाईकर्मी ने जम क्षेत्र के एक परिवार के सदस्यों को कचरा सड़क पर न फेंक, वाहन में डालने के लिए कहा तो उन्होंने सफाईकर्मचारी के साथ अभद्रता की और उसे गालियां तक देने लगे। मामले को लेकर पीड़ित सफाईकर्मी ने पुलिस में शिकायत की है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6373
जान से मारने की धमकी
मिली जानकार के अनुसार तुषार पिता विनय गौसर जब जगदीश गली में वाहन से कचरा प्रबंधित कर रहा था। उसी दौरान फकीर मोहम्मद की पत्नि ने सड़क पर कचरा डाल दिया। जब उक्त महिला को कचरा सड़क पर न डालने और वाहन में डालने के लिए कहा तो उसी दौरान फकीर मोहम्मद के बेटे और आरोपी गोलू, फारूक और कालू वहां पहुंचे और विवाद करने लगे। इसी बीच आरोपियों ने सफाईकर्मी तुषार को गालियां तक दे डाली। विवाद के दौरान आरोपियों ने तुषार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिस पर तुषार ने संबंधित थाने पहुंचकर आरोपियों की शिकायत की।