• Wed. Oct 30th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

सेवा निवृत्त कर्मचारी का विदाई समारोह का आयोजन

बदनावर। तहसील के ग्राम काछी बड़ौदा के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कमर्चारी डी एस लोकन के आज सेवा निर्वत होने पर अस्पताल कर्मचारी एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं गांव के प्रमुख मार्गों से बेंड बाजें के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जुलूस में बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं ग्रामीण साथ चल रहे थे।

तेजाजी चौक पर बिदाई समारोह आयोजित किया गया

https://shrimahakalloktv.com/?p=6381

वहीं रास्ते में घर घर स्वागत किया गया तथा तेजाजी चौक पर बिदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ मुजाल्दे, डॉ चंदशेखर पाटीदार, डॉ बारोड़ एवं अस्पताल कर्मचारी तथा गांव के गणमान्य पुर्व सरपंच अनिल जाट समाजसेवी मनोज जैन, सौरभ बलदवा, भंवर लाल धाकड़, रमेश मेहता, रतनलाल पोपंडीया, बद्री लाल घाटी, मनीष व्यास, विनोद नागर, समरथ राठौड़, हाजी एहमदनुर पटेल, गोपाल माली, शेखर गुणावद, समरथ राठौड़, सुनील तिवारी, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *