• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

अवैध शराब की तस्करी, वाहन को किया जप्त

उज्जैन। इसी क्रम में थाना झार्डा पुलिस टीम ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती करीब 6000 रू व घटना में प्रयुक्त बुलेरो वाहन कीमत करीब 5,00,000 रू का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधिक्षक उज्जैन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब तस्करी, परिवहन, क्रय विक्रय करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 29.11.23 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की मकला फंटा झार्डा तरफ एक व्यक्ति बुलेरों वहान से शराब परिवहन कर कही ले जाने की फिराक में है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=6321

चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भाग निकला

उक्त घटना के संबंध में टीम घटित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया उक्त स्थान पर नाकाबंदी की गई चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार वाहन आता दिखा। पुलिस को देख वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भाग निकला वाहन को चैक करते वाहन से करीब 60 लीटर कच्ची शराब व घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 295/23 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की तलाश जारी। उक्त सराहनीय़ कार्य में निरीक्षक रामकुमार कोरी, सउनि बाबूलाल, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, आर जयपाल, आर लोकेंद्र, आर कमलेश की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *