उज्जैन। कालभैरव मंदिर में मध्य रात्रि 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की काल भैरव अष्टमी 5 दिसंबर को प्रीति योग में आ रही है। इस दिन भगवान भैरव के जन्म की मान्यता है। शहर के अष्ट महाभैरव मंदिर में भी उत्सव मनाया जाएगा। 6 दिसंबर को भगवान कालभैरव की सवारी निकाली जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला के अनुसार भैरव जन्मोत्सव गणना के अनुसार देखें तो इस बार भैरव जी का जन्मोत्सव मध्य रात्रि में प्रीति योग में होगा।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6315
उज्जैन में अष्ट महाभैरव की यात्रा का विशेष
इस दौरान की मध्य रात्रि साधना के अनुकूल फल प्रदान करती है। 27 योगों के अंतर्गत आने वाला यह योग विशेष लाभ देने वाला बताया गया है। उज्जैन में अष्ट महाभैरव की यात्रा का विशेष है। इसका उल्लेख स्कंद पुराण के अवंतिखंड में मिलता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार उज्जैन के अष्ट महाभैरव में क्रमशः काल भैरव, विक्रांत भैरव, सीता सित भैरव, आताल पाताल भैरव, आनंद भैरव, बटुक भैरव, दंड पाणि भैरव आदि का उल्लेख दिया गया है। उनकी विधिवत यात्रा एवं व्रत उपवास करने से इच्छित मनोरथ की प्राप्ति होती है।