कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के पिपरिया सहलावन गांव में सेल्समैन शिवानी शुक्ला द्वारा राशन वितरण में की गई गड़बड़ी की जांच करने बुधवार को फूड इंस्पेक्टर प्रमोद मिश्रा पहुँचे। जांच के दौरान सेल्समैन शिवानी शुक्ला द्वारा राशन वितरण में हेराफेरी करना स्पष्ट हुआ। जांच में पहुँचे फूड इंस्पेक्टर प्रमोद मिश्रा ने बताया कि सेल्समैन शिवानी शुक्ला द्वारा उपभोक्ताओं के फिंगरप्रिंट लेने के बाद मार्च महीने का राशन वितरण नहीं किया गया। उपभोक्ताओं को जितना राशन वितरण होना चाहिए,दुकान पर उतना राशन भी जांच के दौरान नही मिला। पीओएस मशीन से निकली पर्ची भी उपभोक्ताओं को नही दी गई।
जांच अधिकारी ने उपभोक्ताओं के अलावा सेल्समैन,गांव में सरपंच- सचिव के भी बयान लिया। पंचनामा कार्रवाई कर प्रतिवेदन तैयार किया।