उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार शाम को शिक्षिका दीपदान करने के लिए रामघाट पहुंची थी। जहां भीड़ में अज्ञात महिला ने शिक्षिका के गले से सोने की चेन चोरी कर ली। महाकाल पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शिखा सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी व्यायामशाला की गली शिक्षिका है। सोमवार शाम करीब सात बजे सोनी रामघाट स्थित आरती द्वार के पास दीपदान करने पहुंची थी।
चोर भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं
https://shrimahakalloktv.com/?p=6270
दीपदान के दौरान भीड़ अधिक थी। दीपदान करने के बाद महिला हरसिद्धि मंदिर दर्शन करने गई थी। जहां उनके गले से सोने की चेन नदारद थी। शिक्षिका ने महाकाल पुलिस को इसकी शिकायत की। शिक्षिका आरती द्वार के पास दीपदान करने गई थी। पुलिस ने घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। हालांकि उसमें कुछ पता नहीं चला। चोर भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जहां कैमरे नहीं लगे हैं। बता दें कि रामघाट पर आए दिन श्रद्धालुओं का सामान चोरी होने की वारदात हो रही है। कार्तिक पूर्णिमा पर्व स्नान और शाम को होने वाले दीपदान के मद्देनजर शिप्रा नदी के घाटों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। बावजूद इसके चोरी की वारदात हो गई।