तराना। नगर की गौ गौरी, गौ शाला संवर्धन केंद्र में राजस्थान, यूपी और मध्यप्रदेश के गौ चेतना प्रभारी गौतम बैरागी का पहुंचे। इस अवसर पर तराना गौ रक्षा दल के सदस्य शेरू जाट और अन्य कार्यकर्ताओं ने बैरागी को पुष्पमाला पहनाकर और दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान गौ चेतना प्रभारी बैरागी ने बताया कि वे गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए जिले, तहसील और ग्राम स्तर पर अभियान चला रहे हैं।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6258
केंद्र सरकार को अपने खून से एक पत्र लिखा
साथ ही हर कहीं गायों की रक्षा के लिए संकल्पित युवाओं की टीम गठित कर रहे हैं। उन्होंने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए पूर्व में केंद्र सरकार को अपने खून से एक पत्र लिखा है। इस मौके पर गौ गौरी गौ शाला के पवन उपाध्याय, तुषार नेरनिया, आदित्य परमार, प्रणय जोशी, विनायक गर्ग, राहुल नेरनीय , लल्ला खरे आदि मौजूद रहे।