बालाघाट। विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद प्रशासिनिक हलकों में हड़कंप मच गया। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने नोडल अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है। हालांकि कांग्रेस के स्थानीय नेता ने यह बात मानी है कि विधानसभा एक सौ ग्यारह को लेकर उन्हें पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ की गलतफहमी हुई थी।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6254
पोस्टल बैलेट के पचास – पचास बंडल बनाए जा रहे थे
मामले को लेकर क्षेत्र के एसडीएम गोपाल सोनी ने मीडिया को बताया है कि तय प्रक्रिया के अंतर्गत लिफाफों में बंद पोस्टल बैलेट के पचास – पचास बंडल बनाए जा रहे थे। गौरतलब है कि इस विधानसभा क्षेत्र के लिए पोस्टल बैलेट की शॉर्टिंग के लिए विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देने के बाद ही कार्य किया गया। उनकी मौजूदगी में ही सारा कार्य हुआ और फिर पंचनामा बनाकर स्ट्रांगरूम बंद कर दिया गया। पंचनामे पर स्थानीय दलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर भी करवाए गए।