शाजापुर। अरनियाकला स्वाथ्य केन्द्र पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है। साथ ही यहां के भवनों में घटिया निर्माण कार्य की बात सामने आ रही है। भवनों की स्थिति कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को बयां कर रही है। इस मामले में जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। हालात ये हैं कि स्वास्थ्य केंद्र के भवन पर बिना शासकीय प्रक्रिया अपनाए कई बार रंगाई-पुताई का काम कर दिया गया। यही नहीं जिम्मेदारों द्वारा यहां के भवन को लेकर सही तरह से ध्यान नहीं दिया गया।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6196
भवन की रैलिंग को जानबूझकर तोड़ा गया
स्थिति यह रही कि भवन की रैलिंग क्षतिग्रस्त होती रही लेकिन इस पर किसी का ध्यान तक नहीं गया। आरोप यहां तक लगाए जा रहे हैं कि भवन की रैलिंग को जानबूझकर तोड़ा गया है। दूसरी ओर अधिकारियों ने इस मामले में भवन के रखरखाव को लेकर कोई पहल नहीं की। बाद में रैलिंग अधिक टूट गई तो नए सिरे से रैलिंग का कार्य करवाया गया। मामले में जिला चिकित्सालय के अधिकारी राजू निदरिया ने कहा कि यदि कहीं भी असंगत कार्य किया गया है तो हम इसकी जांच करवाऐंगे और संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।