Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3 (Tiger 3)’ को रविवार 26 नवंबर को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा हो गया है। फिल्म हर दिन विशाल कमाई कर रही है। कुल मिलाकर टाइगर 3 में एक्शन, रोमांस पेटी भरकर रखे गए हैं। वीकडेज में भी टाइगर 3 ने झंडे गाड़ दिए थे और रविवार को भी शानदार कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है टाइगर 3 का कलेक्शन जारी किया है उससे साफ है कि फिल्म ने प्रचंड कलेक्शन किया है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6192
टाइगर 3 के नंबर्स है वो शानदार है
फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री और दोनों एक्टर्स के बीच जो केमिस्ट्री दिखाई गई है उसपर थिएटर्स में तालियों का बजना तय है। टाइगर 3 के नंबर्स है वो शानदार है। फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन यानी संडे 26 नवंबर रविवार को 6.65 करोड़ की भौकाल कमाई की है अब फिल्म का कुल कलेक्शन 271.09 करोड़ हो गया है। फिल्म 1 से 2 दिनों में 300 करोड़ का महाकाय रिकॉर्ड बना लेगी। टाइगर 3′ की 1 दिसंबर से जंग रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) से होने वाली है। कहा जा रहा है कि टाइगर 3 दिसंबर में बॉक्स ऑफिस से हटकर जल्द ओटीटी (OTT) पर आ जाएगी।