गुजरात। आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले गुजरात टाइटंस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बना दिया है। बता दें कि रविवार को रिटेंशन – डे पर सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें गुजरात टाइटंस ने पहले हार्दिक पांड्या को रिटेन किया, लेकिन थोड़ी-देर बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए आरसीबी के साथ कैमरून ग्रीन को ट्रेड किया।
शुभमन गिल को अपनी टीम का कप्तान बनाया
https://shrimahakalloktv.com/?p=6202
दरअसल, गुजरात टाइटंस ने रिटेंशन-डे के अगले दिन शुभमन गिल को अपनी टीम का कप्तान बनाया। गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर विक्रम सोलंका ने कहा कि शुभमन गिल ने पिछले दो सालों में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे अब समय आ गया है कि वह अब बैटर ही नहीं, बल्कि एक लीडर एक रूप में नजर आए। अगर बात करें शुभमन गिल के आईपीएल प्रदर्शन की तो युवा ओपनर ने साल 2018 में आईपीएल में डेब्यू किया था। साल 2018 में केकेआर ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस के बाद गिल ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था। इसके साथ ही शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाए जाने के बाद अपनी मन की बात कहीं। गिल ने कहा कि मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर मुझे खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं। हमारे दो सीजन रहे हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।
2022 के आईपीएल सीजन में 16 मैच खेलते हुए 483 रन बनाए थे
साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल ने वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। साल 2022 में केकेआर ने गिल को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। शुभमन गिल ने साल 2022 के आईपीएल सीजन में 16 मैच खेलते हुए 483 रन बनाए थे, जिसमें उनका उच्च स्कोर 96 रन का रहा। साल 2023 में शुभमन गिल ने 17 मैच खेले और कुल 890 रन बनाए।