इंदौर। क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपी धामनोद से हथियार लेकर पंजाब जा रहे थे। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों का खालिस्तान कनेक्शन भी सामने आ सकता है लेकिन इस मामले में पुलिस ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं। वे धामनोद से असंगत तरीके से हथियार खरीदकर ले जा रहे थे।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6148
आरोपियों को रास्ते में पकड़ लिया गया
इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिल गई और आरोपियों को रास्ते में पकड़ लिया गया। आरोपियों के पास से बारह राउंड फायर आर्म्स, पांच जिंदा कारतूस आदि सामान बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान गुरमेल , जगसीर , प्रिंस, अजय और विपिन के तौर पर हुई है। मामले में डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से सिकलीगरों के संपर्क में थे और सिकलीगरों से ही उन्हें हथियार मिले थे। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।