बड़नगर। उज्जैन के पास बड़नगर में संकट मोचन हनुमान मंदिर में अन्नकूट लगाया गया। इस दौरान मंदिर में भगवान को 12 किलो चांदी के साथ नए वस्त्र धारण करवाए गए। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें 40 हजार से भी अधिक लोगों ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6143
करीब 72 फीट के टावर का लोकार्पण किया गया
आराधना के दौरान नगर चौरासी की गई, साथ ही करीब 72 फीट के टावर का लोकार्पण किया गया। कलाकार लाला चांदीवाल एवं मयंक चांदीवाला ने चांदी की आकर्षक अंगी भगवान के लिए निर्मित की थी, जिसे भगवान को धारण करवाया गया। इस मौके पर हुए भंडारे में श्रद्धालुओं ने यथाशक्ति दान भी दिया।