इंदौर। हीरा नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति के पर रेप का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि युवक ने फर्जी तरह से खुद को फूड इंस्पेक्टर बताया और महिला से विवाह रचा लिया था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा था और वह अब तक कई शादियां कर चुका है। मिली जानकारी के अनुसार इस महिला ने आरोपी युवक पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं।
https://shrimahakalloktv.com/?p=6152
महिला किसी तरह आरोपी से बचकर अपने मायके पहुंची
आरोपी ने महिला से आर्य समाज मंदिर में शादी की। जब वह ससुराल पहुंची तब उसे पति के विवाहित होने की जानकारी लगी। जब पीड़िता ने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट तक की और जबरन संबंध बना लिए। इसके बाद महिला किसी तरह आरोपी से बचकर अपने मायके पहुंची और परिजन को आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। जहां पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।