• Thu. Dec 5th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

कालिदास समारोह हस्तशिल्प मेला पर आचार संहिता का साया

उज्जैन। उज्जैन में प्रतिवर्ष देवप्रबोधिनी एकादशी पर अखिल भारतीय कालिदास समारोह के ही साथ लगने वाला हस्तशिल्प व हथकरघा मेला इस बार आचार संहिता की भेंट चढ़ता नज़र आ रहा है। दरअसल चुनावी आचार संहिता लागू होने के चलते मेले का आयोजन खटाई में पड़ता दिखाई पड़ रहा है। हालांकि कालिदास संस्कृत अकादमी और नगर निगम को निर्वाचन आयोग की अनुमति मिल जाने के बाद माना जा रहा था कि जिला पंचायत के तत्वावधान में लगने वाले हस्तशिल्प और हथकरघा मेले का आयोजन किया जाना भी अब आसान हो जाएगा और आने वाले कुछ दिनों में इस दिशा में काफी काम शुरू होने लगेगा लेकिन ऐसा होते नज़र नहीं आ रहा है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5822

गौरतलब है कि प्रति वर्ष लगने वाले इस मेले को लेकर शहरवासियों में बड़ी उत्सुकता

विभागीय औपचारिकताओं और प्रशासनिक विभागों के अनुमति पत्रों के इंतजार में हस्तशिल्प मेले का आयोजन ठंडे बस्ते में जाते हुए नज़र आ रहा है। गौरतलब है कि प्रति वर्ष लगने वाले इस मेले को लेकर शहरवासियों में बड़ी उत्सुकता रहती है। शहर में नए और पुराने शहर में बसने वाले लोग बेसब्री से इस मेले के इंतजार में रहते हैं, लेकिन संभावना है कि इस बार लोगों को मायूसी का ही सामना करना पड़ेगा। इस मामले में जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा ने बताया कि फिलहाल मेले के आयोजन को लेकर विभागीय अनुमति नहीं मिल पाई है। जिसके चलते इसके आयोजन को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *