उज्जैन। उज्जैन में परंपरागत रूप से लगने वाले कार्तिक मेले को लेकर नगर निगम प्रशासन ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। हालांकि आचार संहिता लागू होने और मेले को लेकर नगर निगम को निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने में काफी विलंब हो गया है। ऐसे में इस बात पर संशय बना हुआ है कि कार्तिम मेला कार्तिम मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से विधिवत रूप से शुरू हो सकेगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मेले को लेकर अनुमति मिलने के बाद अब टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। सभी तैयारियों में करीब 15 दिन का समय लगेगा।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5818
प्रक्रिया ऑनलाइन तरह से की जा रही है
दूसरी और कार्तिक मेले के आयोजन को लेकर दुकानदार और झूला संचालक अपना विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार तीन वर्षों से कार्तिक मेला ठीक तरह से नहीं लग सका। जिसके कारण उनकी आमदनी पर असर हुआ है। इस बार दुकानों का किराया भी अधिक वसूला जा रहा है। साथ ही दुकान आवंटन और झूले लगाने की जो ऑनलाइन प्रक्रिया है वह ठीक नहीं है। इसलिए प्रक्रिया ऑफलाइन होनी चाहिए। इस मामले में नगर निगम के आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने बताया कि मेला लगाने की तैयारियां शुरू की जा रही है। जहां तक दुकानदारों की संतुष्टी की बात है। प्रक्रिया ऑनलाइन तरह से की जा रही है। इसमें किसी तरह से अधिक किराया वसूलने की तो बात ही नहीं बनती है।