इंदौर। डेंगू के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इंदौर के साथ ही संभागभर में इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस वर्ष संभागभर में अब तक 940 मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज इंदौर जिले में 425 मिले हैं। इनमें 278 पुरुष, 147 महिला और 40 बच्चे शामिल हैं। इंदौर में इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या ने पिछले साल का भी रिकार्ड तोड़ दिया है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5826
संभाग में अब तक मलेरिया के करीब 130 मरीज मिल चुके हैं
मलेरिया के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। संभाग में अब तक मलेरिया के करीब 130 मरीज मिल चुके हैं। इंदौर में ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा मरीज शहरी क्षेत्र में मिले हैं। इस वर्ष डेंगू से अब तक मौत नहीं हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी डा. दौलत पटेल ने बताया कि लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि घर और आसपास पानी एकत्र न होने दें। लार्वा समाप्त भी कर रहे हैं। टीम अभी तक एक लाख से अधिक घरों में सर्वे कर चुकी है। इनमें से दो हजार से अधिक स्थानों पर लार्वा पाया गया था, जिसे खत्म कर दिया गया है।