उज्जैन। कार्तिक अगहन मास में श्री महाकालेश्वर भगवान नगर भ्रमण पर निकले। शाम करीब चार बजे विधिवत पूजन के बादा बाबा महाकाल को पालकी में विराजित किया गया। श्री महाकालेश्वर मनमहेश स्वरूप में चांदी की पालकी में विराजित होकर निकले। सवारी में पुलिस बैण्डा, घुड़सवार दल, सशस्त्रक पुलिस बल के जवान आदि शामिल रहे।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5774
गुदरी चौराहा कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंची
पूरे सवारी मार्ग पर जय महाकाल की के जयकारे और कड़ाबीन के धमाके गूंजते रहे। इस दौरान भजन मंडलियों के सदस्य झांझ मंजीरे और डमरू लेकर नाद करते रहे। बाबा महाकाल की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी चौराहा कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंची। रामघाट पर पूजन के बाद सवारी फिर रामघाट से गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, गोपाल मंदिर होते हुए महाकाल मंदिर पहुंची।