• Sun. Sep 8th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुणे के भक्त रजत आभूषण दान किया

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र के पुणे से पधारे श्री गौरी प्रसाद साहेब परदेसी द्वारा 1 नग चांदी का मुकुट, 1 नग चांदी की मुंडमाला (11 मुंडो की ), 2 नग चांदी के कुंडल भगवान श्री महाकालेश्वर जी को अर्पित किया गया। जिसका कुल वजन 7182 ग्राम है। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के कोठार प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक के निज सहायक प्रशांत त्रिपाठी द्वारा दी गई।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5770

श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्‍सा आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते हैं। समय – समय पर मंदिर के अधिकारी / पुजारी / पुरोहितों / मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍यों व कर्मचारियों के माध्‍यम से भी भक्‍तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *