उज्जैन। पटनी बाजार में एक ज्वैलर्स के घर का बुधवार रात को ताला तोड़कर 6.50 लाख रुपये नकद, 200 ग्राम साेना तथा करीब पांच किलो चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो नकाबपोश युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपितों को पूर्व से ही पता था कि मकान की पलंग पेटी में नकदी व जेवरात हैं। चोरों ने अन्य किसी दुकान या मकान को निशाना नहीं बनाया है। बता दें कि सुदर्शन सोनी निवासी पटनी बाजार की सोने-चांदी की दुकान है। ऊपर ही मकान भी है। सोनी का एक मकान नानाखेड़ा में है। सुदर्शन का परिवार बुधवार को भाई दूज मनाने के लिए इंदौर गया था।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5716
पुराने मकान में रखी पलंग पेटी में रखकर अपने नानाखेड़ा स्थित मकान चले गए
सोनी ने रात को 6.50 लाख रुपये नकद, पांच किलो चांदी के जेवरात व 200 ग्राम सोने के आभूषण कोठारी गली में स्थित पुराने मकान में रखी पलंग पेटी में रखकर अपने नानाखेड़ा स्थित मकान चले गए थे। गुरुवार सुबह मकान के आसपास के दुकान संचालकों ने ताले टूटे देखकर सोनी को फोन कर सूचना दी थी। जिस पर वह मकान पहुंचे तो सोने-चांदी के आभूषण व नकदी गायब थी। करीब 20 लाख रुपये कीमत के आभूषण व नकदी चोरी हुए है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो युवक नजर आ रहे है। दोनों ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था। सिर पर टोपी लगा रखी थी। हाथों में ग्लब्स भी पहने हुए थे। आशंका है कि चोरों को पूर्व से ही पता था कि मकान की पलंग पेटी में ही नकदी व जेवरात रखे हुए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।