• Wed. Nov 6th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर उज्जैन में कई जगह पूजन

उज्जैन। क्रिकेट विश्व कप के मैच में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अब से कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। विश्वकप के इस फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रिमयों में जबरदस्त उत्साह है। हर कोई अपने टेलीविजन सेट के सामने बैठकर इस मैच को लेकर जानकारी लेने में लगा हुआ है। दूसरी ओर शहर के बाजारों में भी विश्वकप फाइनल के इस मैच को लेकर चर्चा है। कई स्थानों पर तो लोगों ने अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों में एलईडी और टेलिविजन स्क्रीन लगा रखी हैं जिस पर वे अपने परिचितों, ग्राहकों और अन्य लोगों के साथ मिलकर यह मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5720

इंडिया की जीत को लेकर प्रार्थनाओं का दौर भी चला

मैच को लेकर यह बात भी सामने आई है कि शहर में लोगों ने बड़े पैमाने पर किराए से एलईडी बुक करवाई हैं। जिसके चलते शहर में एलईडी का स्टॉक समाप्त हो गया है। लोग आसपास के शहरों से एलईडी किराए पर मंगवाकर मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं। इसके दूसरी ओर शहर के मंदिरों में भारतीय क्रिकेट टीम यानि टीम इंडिया की जीत को लेकर प्रार्थनाओं का दौर भी चला। जहां श्री महाकालेश्वर मंदिर में क्रिकेट मैच के एक दिन पहले और आज सुबह विभिन्न लोगों और संस्थाओं द्वारा पूजन किया गया वहीं दूसरी ओर महाकालेश्वर मंदिर परिसर के श्री सिद्धिविनायम मंदिर और अंकपात मार्ग के श्री बगलामुखी मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों के चित्र सामने रखकर मंत्रोक्त पूजन और हवन किया गया। अनुष्ठान में भतृहरि गुफा के प्रमुख महंत महाराज प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *