पेटलावद। पेटलावद के ग्राम गोविंदपाड़ा में माही नहर के फूट जाने से किसान परेशान हो उठे हैं। किसानों का कहना है कि नहर का पानी उनके खेतों में आ रहा है। इससे उनके खेत नष्ट हो रहे हैं तो दूसरी ओर खेतों की मिट्टी भी पानी के साथ बह रही है। दूसरी ओर नहर फूटने को लेकर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है जिससे लाखों गैलन पानी व्यर्थ ही बह रहा है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=5712
नहर के बहाव की जद में आकर उनकी खाद, पशु आहार तक बह गए
किसानों का कहना है कि नहर फूटने से उनका बड़ा नुकसान हुआ है। नहर के बहाव की जद में आकर उनकी खाद, पशु आहार तक बह गए हैं। गौरतलब है कि ग्रामीणो ने नहर से पानी का रिसाव होने पर चौकीदार को सूचना दी थी। साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत करवाया था लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन अब नहर का पानी खेतों तक पहुंच गया है।