• Thu. Dec 5th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

ऑटो पार्ट्स की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग

बांदा। मामला बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित स्वर्गीय हरिप्रसाद सिंगरौर इंटर कालेज के पास का है। जहां के रहने वाले रामकिशून पुत्र राम निहोर जो गुड्डू ऑटो पार्ट्स की दुकान करता थाए बुधवार को दुकानदार दुकान बंद करके अपनी पत्नी को लेकर ससुराल नरैनी क्षेत्र के रिढोरा गांव भाई दूज के त्योहार पर गया थाए इधर बुधवार की शाम शार्ट सर्किट से गुड्डू ऑटो पार्ट्स की दुकान पर आग लग गईए जैसे ही अगल.बगल के लोगों ने देखा तो फायर बिग्रेड को सूचना दिया।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5563

15 से 20 लाख रुपए का नुकसान

सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों के द्वारा शटर तोड़कर आग बुझाई लेकिन जब तक ऑटो पार्ट्स का रखा सामान मशीन एजनरेटरए मोबी आयलए कंप्रेसर मशीन एवं पार्ट्स के रखे सामान सब कुछ जलकर खाक हो गयाए जिसमें नगद रुपया भी जलकर खाक हो गया। वही दुकानदार के द्वारा 15 से 20 लाख रुपए के नुकसान की बात कही हैए वही घटना को देखते हुए फायर ब्रिगेड के सी ओ मुकेश कुमार मौके पर पहुंचकर आग के नुकसान का जायजा लिया है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंहए कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *