• Sun. Sep 8th, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

17 नवम्बर को मतदान दिवस पर15 लाख से अधिक मतदाता कर सकेंगे अपने मत का उपयोग

उज्जैन। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत मतदान दिवस पर उज्जैन जिले के कुल 15 लाख 32 हजार 998 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। इसमें पुरूष मतदाता 7 लाख 74 हजार 349 एवं महिला मतदाता 7 लाख 58 हजार 579 है तथा थर्ड जेण्डर 72 मतदाता है।
उल्लेखनीय है कि नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 20 हजार 655, महिदपुर में 2 लाख 15 हजार 65, तराना में एक लाख 87 हजार 294, घट्टिया में 2 लाख 22 हजार 468, उज्जैन उत्तर में 2 लाख 26 हजार 966, उज्जैन दक्षिण में 2 लाख 57 हजार 3 और बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 3 हजार 547 मतदाता है।
विधानसभा क्षेत्रवार नागदा-खाचरौद में 2 लाख 19 हजार 550, महिदपुर में 2 लाख 14 हजार 413, तराना में एक लाख 85 हजार 547, घट्टिया में 2 लाख 21 हजार 432, उज्जैन उत्तर में 2 लाख 25 हजार 665, उज्जैन दक्षिण में 2 लाख 54 हजार 835 और बड़नगर में 2 लाख 3 हजार 79 मतदाता पर्ची अब तक वितरित की जा चुकी है।

https://shrimahakalloktv.com/?p=5555

गौरतलब है कि उज्जैन जिले में कुल 1824 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। नागदा-खाचरौद विधानसभा केन्द्र में मतदान केन्द्र 271 एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र 30, महिदपुर विधानसभा केन्द्र में मतदान केन्द्र 262 एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र 32, तराना विधानसभा केन्द्र में मतदान केन्द्र 238 एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र 26, घट्टिया विधानसभा केन्द्र में मतदान केन्द्र 279 एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र 37, उज्जैन-उत्तर विधानसभा केन्द्र में मतदान केन्द्र 257 एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र 55, उज्जैन-दक्षिण विधानसभा केन्द्र में मतदान केन्द्र 285 एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र 31 तथा बड़नगर विधानसभा केन्द्र में मतदान केन्द्र 232 एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र 30 हैं।
विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद के 272 मतदान केन्द्रों में 272 बीयू, 272 सीयू एवं 272 वीवीपेट, महिदपुर के 262 मतदान केन्द्रों में 262 बीयू, 262 सीयू, 262 वीवीपेट, तराना के 238 मतदान केन्द्रों में 238 बीयू, 238 सीयू, 238 वीवीपेट, घट्टिया के 279 मतदान केन्द्रों में 279 बीयू, 279 सीयू, 279 वीवीपेट, उज्जैन उत्तर के 258 मतदान केन्द्रों में 258 बीयू, 258 सीयू, 258 वीवीपेट, उज्जैन दक्षिण के 286 मतदान केन्द्रों में 286 बीयू, 286 सीयू, 286 वीवीपेट और बड़नगर के 232 मतदान केन्द्रों में 232 बीयू, 232 सीयू और 232 वीवीपेट का आवंटन किया गया है।
मतदान दिवस पर मतदाता को मतदाता पर्ची के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। इनमें वोटर आईडी, आधार कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, बैंक की फोटो वाली पासबुक, श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज फोटो के साथ, केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त सर्विस पहचान-पत्र, एमपी/एमएलए/एमएलसी के द्वारा जारी आधिकारिक पहचान-पत्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र हैं।
विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद में पोस्टल बैलेट से 681, महिदपुर में 583, तराना में 831, घट्टिया में 468, उज्जैन उत्तर में 1422, उज्जैन दक्षिण में 3239 और बड़नगर में 589 डाक मतपत्र मतदानकर्मियों द्वारा डाले गये हैं।
विधानसभा क्षेत्रवार 80+ आयु के मतदाता तथा पीडब्ल्यूडी की होम वोटिंग के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद में 265, महिदपुर में 47, तराना में 552, घट्टिया में 177, उज्जैन उत्तर में 276, उज्जैन दक्षिण में 254 और बड़नगर में 152 मतपत्र डाले गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *