• Thu. Nov 21st, 2024

shrimahakalloktv.com

श्री महाकाल लोक के सम्पूर्ण दर्शन

साइबर सेल में फ्राड की शिकायतें, डेटा चोरी की जा रही ठगी

रायपुर। साइबर ठगी के नए-नए तरीकों से आम लोगों के खाते खाली हो रहे हैं। ठगों के नए-नए तरीके पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हो रहे हैं। शहर में अब काल फारवर्ड फ्राड की शिकायतें ज्यादा आने लगी हैं। यह नए तरीके का आनलाइन फ्राड है। इसमें टेलीकाम कंपनी के नाम से रिवेरीफिकेशन या कोरियर कंपनी से पार्सल आने के नाम पर काल करते हैं। इसके बाद शार्टकोड के साथ मोबाइल नंबर मांगते हैं। इससे काल डायवर्ट कर लेते हैं। फिर उसी नंबर से वाट्सएप इंस्टाल करके इसका दुरुपयोग करते हैं।

काल फारवर्ड फ्राड स्कैम की घटना

https://shrimahakalloktv.com/?p=5398

इस तरह के कई मामले पुलिस के पास पहुंचने लगे हैं। इसे देखते हुए रायपुर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। काल फारवर्ड फ्राड स्कैम की घटना अधिकांश उन लोगों के साथ हो रही है, जिन्होंने कोरियर के जरिए सामान मंगाया है। इसमें किसी बड़ी कोरियर कंपनी के वेंडर का डेटा चोरी होने की आशंका है। इससे साइबर ठगों को कोरियर कंपनी के ग्राहकों का बल्क में नंबर मिल गया होगा। इसके बाद उन मोबाइल नंबर धारकों को लगातार काल करके ठगा जा रहा है। लोगों को बरगलाने के लिए टेलीकाम कंपनी के नाम से भी अलग-अलग नंबर से काल कर रहे हैं। साइबर ठग किसी टेलीकाम कंपनी या कोरियर कंपनी के नाम से लोगों को फोन करते हैं। उन्हें मोबाइल नंबर का रिवेरीफिकेशन कराने के लिए कहते हैं।

एक शार्ट कोड के साथ मोबाइल नंबर मांगते

इसके लिए एक शार्ट कोड के साथ मोबाइल नंबर मांगते हैं। इसे भेजते ही काल फारवर्ड हो जाता है। बाद में इस नंबर पर दूसरा वाट्सएप डाउनलोड कर लेते हैं। फिर इससे जुड़े लोगों को मैसेज भेजकर रकम मांगना, पैसा ट्रांसफर कराने जैसी हरकतें करते हैं। इसी तरह कोरियर कंपनी वाला बनकर काल करते हैं। ट्रेकिंग कोड में गड़बड़ी बताते हैं। इसे सुधारने के लिए शार्ट कोड के साथ मोबाइल नंबर मांगते हैं और यह मिलते ही उसे काल डायवर्ट में ले लेते हैं। इसके बाद उन्हीं नंबर पर वाट्सएप इंस्टाल कर लेते हैं और उससे जुड़े लोगों को मैसेज भेजकर ठगी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *