नागौद। सतना जिले के नागौद में पुलिस को करीब पांच करोड़ के जेवरात मिले हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान इतने बड़े पैंमाने पर जेवरात मिलने से पुलिस हरकत में आ गई है। बताया जा रहा है कि इस ज्वेलरी में हीरे के आभूषण भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ग्राम मढा के पास चेक पोस्ट पर जांच के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रोका।
बैग में बेशकीमती आभूषण मिले
https://shrimahakalloktv.com/?p=4975
जब कार क्रमांक MP-04 -CZ- 0779 की जांच की तो उसमें एक बैग में बेशकीमती आभूषण मिले। जिस पर पुलिस ने कार में सवार चार लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि ये लोग भोपाल से रीवा की ओर जा रहे थे। कार सवारों के पास आभूषण कैसे आए और आभूषण कहां ले जाए जा रहे थे। इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार में पाए गए आभूषणों का मूल्य करबी 5 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।