देवास। उज्जैन संभाग के देवास में एक मकान में आग लग जाने से अफरा – तफरी मच गई। शहर के रामकृष्ण मकान में लगी आग में एक व्यक्ति झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि घर में रखा केमिकल आग के संपर्क में आ गया है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मकान में आग लगने पर वहां मौजूद लोग चीख पुकार मचाने लगे। ऐसे में आसपास मौजूद लोग और पड़ोसी वहां पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास किए।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4971
इसी दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड का दल मौके पर पहुंचा। दल ने आग बुझाने के प्रयास किए। करीब तीन दमकल से काम लेने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग लगने से घर का अधिकांश सामांन जलकर खाक हो गया। घर में रखे दो वाहन भी आग की चपेट में आ गए। आग लगने की इस घटना से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।