छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार उनके पास क्या-क्या है, उसकी जानकारी चुनाव आयोग से साझा कर रहे हैं। सत्ता में फिर से सीएम बनने के सपने देखने वाले कमलनाथ ने भी हलफनामा दाखिल कर दिया है। इस हलफनामे में कमलनाथ ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसकी मानें तो कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता 71 करोड़ 58 लाख से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं वहीं कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ की कुल संपत्ति 62 करोड़ 52 लाख से ज्यादा की है।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4980
अगर दोनों कि संपत्ति मिला दी जाए तो पति-पत्नी 1अरब 34 करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं। करोड़ों की संपत्ति के मालिक कमलनाथ के पास नकद सिर्फ 3 लाख 30 हजार 850 ही हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनावी हलफनामे में अपनी आय के मुख्य स्रोत उनकी सैलरी और बैंक में जमा पैसों पर मिलने वाले ब्याज को बताया है। उन्हें कृषि से भी आय होती है। हलफनामे में कमलनाथ ने बताया है कि वो एक विधायक हैं और ऐसे में उन्हें वेतन के साथ साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं।