उज्जैन। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में चंद्र ग्रहण होगा। उज्जैन में मौजूद ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी इस दौरान धार्मिक मान्यताओं और नियमों को अपनाया जाएगा। हालांकि मंदिर में शाम के समय और शयन आरती के पहले श्रद्धालु हॉल से दर्शन कर सकेंगे। दूसरी ओर अगले दिन सुबह मंदिर में शुद्धिकरण के बाद ही बाबा को भोग लगाया जाएगा।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4952
महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया की चंद्र ग्रहण अट्ठाइस और उनतीस अक्टूबर की दरमियानी रात होगा जिस वजह से चंद्र ग्रहण का प्रभाव महाकाल मंदिर में इतना नहीं होगा और बाबा के पट रात्रि ग्यारह बजे बंद हो जाते हैं। जिस वजह से तड़के पट खुलने के बाद बाबा महाकाल के गर्भ गृह में मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा। साथ ही बाबा महाकाल को स्नान कराने के बाद पूजा आरती की जाएगी ।