रायसेन। मध्यप्रदेश की सांची विधानसभा के ग्राम डडेरा में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो मुख्य मार्ग तक जाने के लिए पक्की सड़क है और न ही श्मशान घाट तक जाने के लिए सही डगर। यहां शमशान घाट पर टीन शेड और अन्य व्यवस्थाऐं नहीं हैं। यहां मंत्री, नेता आए तो उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था कि यहां सड़क बनवाऐंगे। साथ में शमशान घाट की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की बात भी कही थी लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं हुआ।
शमशान घाट तक जाना मुश्किल हो जाता है
https://shrimahakalloktv.com/?p=4956
ग्रामीणों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं अंतिम सस्कार के लिए लोगों का शमशान घाट तक जाना मुश्किल हो जाता है। गांव में सड़क और अन्य व्यवस्थाओं के साथ सिंचाई के लिए और पीने योग्य पानी की मौजूदगी भी नाकाफी है।