उज्जैन। उज्जैन में फर्जी तरह से श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिलवाने को लेकर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। युवकों की पहचान अवंतीपुरा के रहने वाले सुनील पिता कैलाश वर्मा और ज्ञान टेकरी निवासी अनिल पिता रामचंद्र प्रजापत के रूप में हुई है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उज्जैन पहुंचेंगे। साथ ही श्री महाकालेश्वर के दर्शनों के लिए इन दिनों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। ऐसे में महाकाल पुलिस ने मंदिर में जांच की। चैकिंग के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दो युवक महाकाल मंदिर में भस्मारती में कुछ लोगों को फर्जी तरह से प्रवेश दिलाने की बात कर रहे थे।
श्री महाकाल मंदिर में प्रवेश को लेकर मोटी रकम ऐंठ चुके हैं
https://shrimahakalloktv.com/?p=4948
जिस पर पुलिस ने युवकों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी कुछ लोगों को फर्जी तरह से प्रवेश दिलवाने का कार्य कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। जानकारी सामने आई है कि युवक पहले भी लोगों से श्री महाकाल मंदिर में प्रवेश को लेकर मोटी रकम ऐंठ चुके हैं। वही एक युवक के खाते में लाखों का ट्रांजैक्शन सामने आने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि मामले में मंदिर प्रबंध समिति के कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।