उज्जैन। उज्जैन में एक महिला को शराब के नशे में धुत्त एक युवक को टोकना महंगा पड़ गया। महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक को जब मुनी नगर में रहने वाली महिला ने अपने घर के सामने शराब पीने और अभद्र भाषा का उपयोग करने से रोका तो युवक ने उसके साथ मारपीट की। जब मामले को लेकर महिला वर्षा पिता भगवान सिंह पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4944
इसके बाद युवक फिर महिला के घर पहुंचा और महिला और उसके परिजन के साथ मारपीट की और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। युवक की पहचान व्यास नगर में रहने वाले शिखर पिता राजेंद्र सोलंकी के तौर पर हुई है। महिला ने मामले में एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की और सुरक्षा की मांग की। जिस पर एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौर ने तुरंत नानाखेड़ा थाना पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि शिखर सोलंकी डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी का भतीजा है। अपने चाचा का रौब दिखाते हुए अक्सर शिखर पूरे क्षेत्र में रंगदारी करता है। शिखर के पिता राजेंद्र सोलंकी पटवारी के पद पर पदस्थ हैं।