धरमपुरी। धरमपुरी में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रत्याशी और पूर्व विधायक कालू सिंह ठाकुर का विरोध किया है। उन्होंने मांग की है कि इस सीट से भाजपा प्रत्याशी बदला जाए और किसी योग्य नेता को टिकिट दिया जाए। विरोध करने वाले नेताओं ने यहां तक कहा है कि यदि भाजपा अपने प्रत्याशी के नाम में बदलाव नहीं करती है तो फिर वे कालूसिंह ठाकुर का साथ नहीं देंगे। जिसके चलते माना जा रहा है कि चुनाव के परिणाम भाजपा के विपरीत भी हो सकते हैं।
कालूसिंह ठाकुर का बीजेपी नेताओं ने किया विरोध
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कालूसिंह ठाकुर को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो वायरल हुए थे। आरोप लगाए गए थे कि कालूसिंह ठाकुर ने ऑडियो में भील समाज और अन्य समाजजन को लेकर अपमान जनक बातें कही थीं। जिसे लेकर जगह जगह कालूसिंह ठाकुर के पुतले जलाए गए और उनका विरोध हुआ था।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4849
मामले में भील समाज संगठन के जिला उपाध्यक्ष अक्षय ओसारी ने कहा कि धरमपुरी में भील समाज के लगभग एक लाख बीस हजार मतदाता हैं। कालूसिंह ठाकुर ने भील समाज को लेकर जो अपमान जनक बात कही है। उसके कारण यहां से प्रत्याशी बदला जाना चाहिए। ऐसी बातें सुनने के बाद हम कालूसिंह ठाकुर का साथ नहीं दे सकते।