इंदौर। राष्ट्र संत श्री भय्यू महाराज के आश्रम में नवरात्रि महापर्व को लेकर नौ दिवसीय राज सिद्धि बगलामुखी महायज्ञ हुआ। महायज्ञ सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर की अध्यक्ष डॉ. आयुषी देशमुख ,समाजसेवी कुंदन सोनी द्वारा सम्पन्न कराया गया। सूर्योदय आश्रम में कई वर्षों से संत भय्यू महाराज के सान्निध्य में मां बागलमुखी सहस्रनाम महायज्ञ का आयोजन किया जाता रहा है।
श्रद्धालुओं को बांटे रुद्राक्ष और श्रीयंत्र
https://shrimahakalloktv.com/?p=4853
इस बार भय्यू महाराज की स्मृति में यह महायज्ञ हुआ। जिसमें माँ बगलामुखी के ग्यारह करोड़ जाप और साधना की गई। महायज्ञ में बड़े पैमाने पर श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान जानकारी दी गई कि राज सिद्धि बगलामुखी महायज्ञ करने से जीवन में राजसिद्धि योग बनते है तथा कार्य में आ रही समस्त बाधाऐं दूर होती हैं । महायज्ञ के हवन कुण्ड में जड़ी बूटी और हवन सामग्रियों से करोड़ों आहुतियां दी गईं। मां बगलामुखी के इस नौ दिवसीय महायज्ञ में एक हजार रुद्राक्ष और पांच सौ एक श्रीयंत्र भी पूजन विधि और मंत्रोच्चारण से अभिमंत्रित कर सिद्ध किए गए ।