उज्जैन। विधानसभा में सन्तों को टिकिट नहीं देने से सन्त नाराज हैं। चुनाव को लेकर उज्जैन में सन्तों ने भाजपा के खिलाफ हुंकार भरी , मक्सी रोड पर अवधेश धाम के महंत के नेतृत्व में सन्तों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला। उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का संतों ने ऐलान किया। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है दावेदार अपनी दावेदारी पूरी ताकत से कर रहे हैं।
https://shrimahakalloktv.com/?p=4834
उज्जैन में सन्तों ने भाजपा के खिलाफ हुंकार भरी
जहां एक और कांग्रेस ने प्रदेश में अपने 4 टिकिट बदल दिए है तो वहीं अब भाजपा से टिकिट बदलाव के लिए सन्तो ने हुंकार भरी है। मक्सी रोड पर अवधेश धाम आश्रम में महंत अवधेश पुरी महाराज के नेतृत्व में संतों ने भाजपा के खिलाफ हल्ला बोला। संतों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू धर्म की हितैषी पार्टी बनती है लेकिन पूरे मध्य प्रदेश में किसी भी सीट पर एक भी संत को चुनाव में नहीं लड़ा रही है।
निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है
सन्तो ने शिप्रा नदी में मिल रहे गन्दे नाले, गायों की मौत, सिहस्थ भूमि सुरक्षित करना और महाकाल मन्दिर में दर्शन पर शुल्क का विरोध किया । सन्तो ने उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है। संतों ने यह भी कहा कि ऐसे मुद्दे जो सनातन धर्म से जुड़े हैं और भाजपा सरकार बीस वर्षों से हल नहीं कर पाई है यदि उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया जाता है तो वह चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे।इस मौके पर महामंडलेश्वर सुमन आनंद महाराज मौजूद रहे।