महिदपुर। महिदपुर की तहसील में गांव भादवा में रहने वाले किसान शैतान सिंह परिहार ने अपनी ही जमीन तक जाने के रास्ते को लेकर गांव के ही रहने वाले नागुसिंह के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया है। शैतान सिंह का कहना है कि मेरी जमीन तक जाने वाले रास्ते में नगुलाल ने जेसीबी की मदद से एक खाई खोदकर मेरे खेत तक जाने का रास्ता रोक दिया है।
जिस करण में अपने ही खेत तक नहीं पहुंच पा रहा हूं। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा तहसील में भी की गई मगर मेरी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही। इसीलिए मैंने कलेक्टर कार्यालय में आकर शिकायती आवेदन दिया है। शैतान सिंह ने मांग की है कि उसकी समस्या को जल्द से जल्द सुनकर उसे अपने खेत तक जाने का रास्ता दिलवाया जाए।