उज्जैन। मंगलवार को जिले के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के साथ कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों कहना है कि मानसून की बेरूखी के कारण सोयाबीन की फसल खराब होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। किसानों ने फसल बीमा और राहत राशि देने की मांग रखी।
मुरझाई फसलों के साथ पहुंचे
प्रदर्शन के दौरान कई किसान सोयाबीन की मुरझाई और सूखी फसल के पौधे अपने साथ लेकर पहुंचे। ऐसे किसानों का कहना था कि जल्द ही बारिश नहीं हुई तो किसानों को फसलें पूरी तरह से खराब हो सकती है। सोयाबीन की फसलें हाथों में लेकर किसान यूनियन ने शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बताया कि किसान परेशान हो गया है सोयाबीन सुख चुकी है और सरकार बारिश की रास्ता देख रही है। जल्द से जल्द बीमा और राहत राशि की घोषणा करे सीएम शिवराज, किसानों को मुआवजा दे , फिलहाल 10 की जगह 7 घंटे बिजली मिल रही है। किसान आत्महत्या करने की कगार पर है। किसान यूनियन की मांगो को नहीं माना तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।