उज्जैन। आज सोमवार को महाकाल की आठवीं सवारी निकलेगी। शाम 4 बजे मंदिर से शुरू होने वाली सवारी में प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह भी पहुंचेंगे। गौरतलब है कि आज श्रावण का अंतिम सोमवार है।
बाबा महाकाल के दरबार से आज एक बार फिर भोलेनाथ चांदी की पालकी में सवार होकर अपने अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। आज सावन का आखिरी और आठवां सोमवार है और उज्जैन में सावन भादौ मास में शाही ठाठ बाट के साथ बाबा की सवारी निकाली जाती है। महाकाल की आठवीं सवारी के मौके पर सोम प्रदोष का शुभ संयोग भी पड़ रहा है। यह दिन भगवान शिव की आराधना के लिए काफी शुभ माना जाता है। शाम 4 बजे निकलने वाली सवारी में बाबा महाकाल पालकी में चंद्रमौलेश्वर, नंदी रथ पर उमा महेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव, डोल रथ पर होलकर स्टेट, वहीं दो नए रथ में से एक पर घटाटोप और दूसरे पर जटाशंकर स्वरूप में नजर आएंगे। आठवीं सवारी में आठवां मुखारविंद भी शामिल होगा, जिसमें भोलेनाथ रुद्रेश्वर अवतार में दर्शन देंगे। शाम 4 बजे सभा मंडप में पूजन अर्चन करने का पश्चात बाबा की सवारी मंदिर से निकलेगी। जो परंपरागत मार्ग से रामघाट पहुंचेगी और यहां शिप्रा जल से पूजन अर्चन के बाद शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः मंदिर पहुंचेगी।